ग्रैंड चेस टूर फाइनल्स 2025: सेमीफाइनल में वाचियर-लाग्रेव से हारे प्रज्ञानानंद

युगवार्ता    01-Oct-2025
Total Views |
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर.प्रज्ञानानंद


साओ पाउलो, 01 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को ग्रैंड चेस टूर फाइनल्स 2025 के सेमीफ़ाइनल में फ्रांस के जीएम मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

क्लासिकल मुकाबले बराबरी पर समाप्त होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच दो रैपिड और चार ब्लिट्ज़ गेम खेले गए। अंत में वाचियर-लाग्रेव ने 17-11 के स्कोर से जीत दर्ज की। फ्रांसीसी खिलाड़ी ने पहला रैपिड गेम जीतकर चार अंकों की बढ़त हासिल की, जबकि दूसरा रैपिड गेम ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

ब्लिट्ज़ दौर में प्रज्ञानानंद ने दो बार स्कोर बराबर करने का मौका बनाया, लेकिन जीत की स्थिति में होने के बावजूद गलतियों के कारण वह मैच अपने नाम नहीं कर पाए।

अब फ़ाइनल में वाचियर-लाग्रेव का सामना अमेरिका के फाबियानो कारुआना से होगा, जिन्होंने एक कड़े मुकाबले में लेवोन अरोनियन को 15-13 से हराकर खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags