भारत और ईएफटीए के बीच लागू हुआ मुक्त व्यापार समझौता, रोजगार सृजन के नए अवसर खुलेंगे

युगवार्ता    01-Oct-2025
Total Views |
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का फाइल फोटो


नई दिल्‍ली, 01 अक्‍टूबर (हि.स)। भारत और चार यूरोपीय देशों के समूह (ईएफटीए) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) बुधवार से लागू हो गया है। इस समझौते से व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन के नए अवसर खुलेंगे, जिससे लोगों और व्यवसायों को लाभ होगा।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि यह वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि भारत-ईएफटीए के बीच व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) लागू होने से हमारे लोगों और व्यवसायों को लाभ होगा। पीयूष गोयल ने कहा कि साझा समृद्धि के लिए आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए हम साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्‍होंने कहा कि ये समझौता व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलेगा, जिससे लोगों और कंपनियों को लाभ होगा।

उधर, स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की मंत्री हेलेन बुडलिगर ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) में शामिल चार देशों और भारत के बीच व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) लागू होने से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। इस समझौते को लागू करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।

नई दिल्ली और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (जिसमें स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन शामिल हैं) के बीच हस्ताक्षरित व्यापार एवं आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) से 92.2 फीसदी भारतीय उत्पादों पर शुल्क कम होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष मार्च में हुए समझौते के प्रावधानों के तहत चारों देशों ने अगले 15 वर्षों में भारत में 100 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का संकल्प लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags