चेन्नई, 1 अक्टूबर (हि.स.)। मुकाबले में एक समय 10 प्वाइंट से पीछे रहने के बावजूद जयपुर पिंक पैथर्स ने आखिरी मिनट में शानदार वापसी करते हुए बुधवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 57वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 37-36 से हरा दिया।
जयपुर के लिए साहिल के सात प्वाइंट के अलावा अली ने छह और दीपांशु तथा आर्यन ने चार-चार प्वाइंट लिए। वहीं, हरियाणा के लिए विनय ने 11 और शिवम ने सात प्वाइंट जुटाए।
10 मैचों में छठी जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने अब 12 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स को 10 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पिछले मैच में भी एक प्वाइंट से हार मिली थी।
हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ इस मुकाबले में उम्दा शुरुआत की। टीम ने धीरे-धीरे लय पकड़ ली और विनय तथा शिवम पटारे के चार-चार प्वाइंट की बदौलत शुरुआती 10 मिनट के खेल में छह प्वाइंट की लीड बना ली और स्कोर को 10-4 का कर लिया।
हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर नौवें मिनट में सुपर टैकल करके ना सिर्फ दो प्वाइंट लिए बल्कि खुद को ऑलआउट होने से भी बचा लिया। स्टीलर्स के पास 15वें मिनट तक चार प्वाइंट की लीड कायम थी।
दो मिनट बाद ही स्टीलर्स ने जयपुर को ऑलआउट दे दिया और फिर पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर को 20-13 से अपने पक्ष में रखा।
दूसरे हाफ में पैंथर्स ने फिर से सुपर टैकल करके अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा। 25वें मिनट तक हरियाणा के पास 24-17 की लीड थी। तीन मिनट बाद ही ईरान के अली समादी को डू ऑर डाई में टैकल करके हरियाणा ने सुपर टैकल में दो प्वाइंट और अपने खाते में जोड़ लिए।
स्टीलर्स ने इसी के साथ अपना ऑलआउट भी बचा लिया और 30वें मिनट तक छह प्वाइंट की लीड लेकर स्कोर को 26-20 का कर दिया। इसी बीच, जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच में वापसी करनी शुरू कर दी और हरियाणा को 32वें मिनट में ऑलआउट कर दिया। पिंक पैंथर्स अब सिर्फ दो प्वाइंट से ही पीछे थी।
पिंक पैंथर्स के लिए अच्छी बात ये थी कि अली फॉर्म में लौटने लगे और उन्होंने एक बार फिर से जयदीप को बाहर कर दिया। इसी बीच, राहुल सेठपाल ने अपना हाई फाइव पूरा कर लिया और हरियाणा 36वें मिनट तक 32-28 से आगे थी।
अंतिम मिनटों में हरियाणा की लीड घटने लगी और साहिल ने सुपर रेड लगाकर पिंक पैंथर्स को मैच में वापस ला दिया। अगली ही रेड में पिंक पैथर्स ने स्टीलर्स को ऑलआउट करके आखिरी मिनट में एक प्वाइंट की लीड बना ली। आखिरी रेड में विनय टैकल कर लिए गए और जयपुर ने 10 प्वाइंट से पीछे रहने के बाद 37-36 से रोमांचक जीत दर्ज कर ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा