प्रयागराज हॉप्स ने जीता बास्केटबाल का खिताब

युगवार्ता    01-Oct-2025
Total Views |
प्रतियोगिता की विजेता टीम


प्रयागराज, 01 अक्टूबर (हि.स.)। प्रथम प्रयागराज जिला सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रयागराज हॉप्स ने स्काई टाइटन को 11-4 से अंक से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

वशिष्ठ वाल्सल्य पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस स्थित बुल्स बास्केटबाल अकादमी के कोर्ट पर बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में विजेता टीम के तरफ से आदर्श रंजन ने पांच, अजिंक्य शुक्ला ने चार अंक एवं विनीत ने दो अंक बनाये। उपविजेता टीम की तरफ से सभी चार अंक देवांश ने अर्जित किये। प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतियोगिता में भाग किया। मैच में रवि प्रकाश मौर्य मुख्य रेफरी एवं प्रीति शर्मा, सूरज दुबे, मोहम्मद सैफ, शिवम सोनकर, शिवांक मिश्रा सहायक निर्णायक रहे। मैच से पूर्व भारतीय बास्केटबाल टीम के मुख्य चयनकर्ता व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी राजेंद्र सिंह बेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि सिविल लाइंस के पार्षद संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू रघुवंशी ने पुरस्कार वितरित किये। अंश को प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। आयोजन सचिव बिनोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत और विजय राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर प्रयागराज जिला बास्केटबाल संघ के सचिव शील कुमार ओझा आशीष कुमार, प्रशांत, कौशलेंद्र, कुणाल, हबीब नवाज, प्रवीण मिश्रा, राजेंद्र कनौजिया, पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags