नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया। सिक्के पर संघ के बोध वाक्य राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम को अंकित किया गया है, जिसका अर्थ है 'यह मेरा नहीं है, यह राष्ट्र का है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार संघ के सम्मान में स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है। इस डाक टिकट की अपनी विशेष महत्ता है। डाक टिकट पर 1963 के गणतंत्र दिवस परेड में संघ कार्यकर्ताओं की परेड की तस्वीर अंकित है। उन्होंने याद दिलाया कि 1963 में संघ के स्वयंसेवक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे और राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल किया था। यह डाक टिकट उसी ऐतिहासिक क्षण की स्मृति को संजोता है। साथ ही इसमें संघ के उन स्वयंसेवकों की भी झलक है, जो लगातार देश की सेवा में लगे हुए हैं और समाज को सशक्त बना रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है, जिनके सामने संघ के स्वयंसेवक समर्पण भाव से नमन करते दिखाई देते हैं। यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है। सिक्के पर संघ का बोध वाक्य भी लिखा है- “राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम”उल्लेखनीय है कि संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगवेर ने की थी। -------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी