दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर

युगवार्ता    01-Oct-2025
Total Views |
सोनम कपूर - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि सोनम अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और जल्द ही पति आनंद आहूजा के साथ यह खुशखबरी फैन्स से साझा कर सकती हैं। बता दें, सोनम ने 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बेटे वायु को जन्म दिया था। अब करीब तीन साल बाद वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सोनम इस समय अपनी दूसरी तिमाही में हैं और परिवार के बीच काफी उत्साह है। सूत्रों का कहना है कि सोनम और आनंद सही समय पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करेंगे। वहीं, उनके फैन्स पहले से ही इस खुशखबरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने करीब 7 साल पहले 18 मई 2018 को शादी की थी। यह शादी एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। साल 2022 में पहली बार मां बनने के बाद सोनम ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपना पूरा ध्यान बेटे वायु की परवरिश पर केंद्रित कर दिया। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर पति और बेटे के साथ अपनी झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags