- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कठोर कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ओडिया छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गहरी नाराज़गी और दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को “अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक” बताया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस दर्दनाक घटना की खबर सुनकर वे गहराई से मर्माहत हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया है कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कठोरतम और उदाहरणीय कार्रवाई की जाए।
श्री माझी ने पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि ओडिशा सरकार पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो