ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने पर रवींद्र जडेजा ने कहा, चयन न होना कोई हैरानी की बात नहीं, टीम प्रबंधन ने की थी बात

युगवार्ता    11-Oct-2025
Total Views |
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा


नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में चयन न होने पर कोई हैरानी नहीं हुई। जडेजा के मुताबिक टीम प्रबंधन ने पहले ही उनसे साफ तौर पर इस मामले में बात कर ली थी।

दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, “चयन मेरे हाथ में नहीं है। मैं जरूर खेलना चाहता हूं लेकिन आखिर में फैसला टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स, कोच और कप्तान का होता है। उन्होंने मुझसे बात की थी, इसलिए टीम घोषित होने के बाद मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने मुझे कारण भी बताया, यह अच्छी बात है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब भी मौका मिलेगा, मैं वही करूंगा जो अब तक करता आया हूं। अगर वर्ल्ड कप से पहले कुछ वनडे में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो भारतीय टीम के लिए अच्छा होगा। वर्ल्ड कप जीतना हर किसी का सपना होता है। पिछली बार हम बहुत करीब पहुंचे थे, इस बार कोशिश करेंगे कि वह सपना पूरा हो।”

37 वर्ष के होने जा रहे जडेजा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है।

जडेजा का टीम से बाहर होना चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे स्क्वॉड में किए गए पांच बदलावों में से एक था। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी साफ किया कि जडेजा अब भी टीम की योजनाओं में शामिल हैं।

अगरकर ने कहा था, “फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया में दो लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स नहीं ले जा सकते। जडेजा कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, सभी जानते हैं। लेकिन टीम बैलेंस के लिए हमें वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को जगह देनी पड़ी। सीरीज छोटी है, इसलिए हर किसी को शामिल करना संभव नहीं था।”

जडेजा ने अब तक 204 वनडे खेले हैं, जिनमें 231 विकेट लिए और 2806 रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों में 5 विकेट झटके और 4.35 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से 08 नवंबर तक पांच टी20 मुकाबले होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील दुबे

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags