धर्मशाला, 11 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला के साई इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मिनी अंडर 11 तथा सब जूनियर अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि निजी हॉस्पिटल कांगड़ा के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशीष गर्ग रहे।प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।
उन्होंने विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को बधाई देते जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इस मौके पर जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समापन समारोह में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी सुनील मनोचा, विशाल मिश्रा, संदीप ढींगरा विक्रम चौधरी, प्रदीप चड्ढा, गौरव चड्ढा, विकास सूद, पवन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अंडर 11 राजवीर सिंह और निरोसा रावत विजेता
जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि अंडर 11 लड़कों के एकल मुकाबले में राजवीर सिंह पटियाल विजेता तथा आदर्श उपविजेता रहे। अंडर 11 लड़कियों के एकल मुकाबले में निरोसा रावत विजेता तथा हजल भाटिया उपविजेता रही।
अंडर 13 में राजवीर राणा और आराध्या बनी विजेता
वहीं अंडर 13 लड़कों के एकल मुकाबले में राजवीर राणा विजेता तथा तन्मय आर्य उपविजेता रहे। अंडर 13 लड़कियों के एकल मुकाबले में आराध्या विजेता तथा रावया धीमान उपविजेता रही। अंडर 11 लड़कों के युगल मुकाबले में राजवीर सिंह पटियाल एवं आदर्श की जोड़ी विजेता तथा आयुष्मान पंडित एवं तरशीत की जोड़ी उपविजेता रही। अंडर 11 लड़कियों के युगल मुकाबले में निरोसा रावत एवं हजल भाटिया की जोड़ी विजेता तथा यशस्विनी चौधरी एवं कृषिका की जोड़ी उपविजेता रही। अंडर 13 लड़कों के युगल मुकाबले में राजवीर राणा एवं तन्मय आर्य की जोड़ी विजेता तथा आरव एवं दर्श चौरसिया की जोड़ी उपविजेता रही। अंडर 13 लड़कियों के युगल मुकाबले में आराध्या एवं रावया धीमान की जोड़ी विजेता तथा निधि एवं रिद्धिमा की जोड़ी उपविजेता रही।
इस प्रतियोगिता में एकल मुकाबले के पहले चार खिलाड़ियों तथा युगल मुकाबले के विजेता एवं उपविजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी खिलाड़ी 12 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक शिमला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया