ममता बनर्जी ने महानायक को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा – ‘हमारे आत्मीय रिश्ते को संजो कर रखती हूं’

युगवार्ता    11-Oct-2025
Total Views |
ममता


कोलकाता, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर से उनके प्रशंसकों और सिनेमा जगत के कलाकारों द्वारा उन्हें बधाइयों का सिलसिला जारी है। मुंबई में उनके घर ‘जलसा’ के बाहर सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ जुटी है ताकि वे अपने चहेते सितारे की एक झलक पा सकें।

इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ अपने आत्मीय संबंधों को याद किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, “महानायक अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, खुशियां और प्रेरणादायक वर्षों का आशीर्वाद देते रहें।” उन्होंने आगे कहा, “अमिताभ जी के साथ मेरा आत्मीय रिश्ता वर्ष 1984 से है, जब हम दोनों पहली बार भारतीय संसद के सदस्य बने थे। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने और जया जी ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को कई बार अपनी गरिमामय उपस्थिति से गौरवान्वित किया है। वे हमारे ‘फेस्टिवल परिवार’ के सदस्य हैं। अमिताभ जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

इसी क्रम में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास वीडियो साझा किया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फिल्मों जैसे ‘दीवार’, ‘डॉन’ और ‘कुली’ के दृश्य शामिल हैं। जैकी श्रॉफ ने वीडियो के साथ लिखा, “हमेशा सम्मान रहेगा।” पृष्ठभूमि में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर के गाए गीत ‘अतरंगी यारी’ को जोड़ा गया।

बता दें कि, अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों में से एक हैं। दशकों लंबे करियर में उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि टेलीविजन के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के माध्यम से भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी अभिनय यात्रा आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी हुई है।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Tags