बंगाल में ओडिशा की मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, जांच काे पहुंची एनसीडब्ल्यू की टीम

युगवार्ता    11-Oct-2025
Total Views |
आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रयास


कोलकाता, 11 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में ओडिशा से आई मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब छात्रा अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज परिसर के बाहर रात का खाना खाने गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

छात्रा के परिवारवालों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात अपनी बेटी के दोस्तों से फोन पर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वे शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे और थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि रात करीब 10 बजे जब उनकी बेटी कॉलेज परिसर से बाहर गई थी, तभी तीन अज्ञात युवकों ने उसका अपहरण कर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवकों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और किसी को बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा शुक्रवार रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी। कुछ देर बाद उसका दोस्त वहां से चला गया, जिसके बाद तीन युवक वहां पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा का बयान दर्ज कर लिया गया है। उसके दोस्त से भी पूछताछ की गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटाएगी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम दुर्गापुर रवाना हो गई है। आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की भूमिका नकारात्मक दिख रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि, पिछले साल आरजी कर की घटना के बाद भी पश्चिम बंगाल में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। अभी हाल ही में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज और उसके बाद एक हॉस्टल में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। अब दुर्गापुर की इस घटना ने राज्य प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Tags