टी20 : नामीबिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को चौंकाते हुए 4 विकेट से हराया

युगवार्ता    11-Oct-2025
Total Views |

विंडहोक, 11 अक्टूबर (हि.स.)। नामीबिया ने शनिवार को विंडहोक में खेले गए एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर कर दिया। यह मुकाबला नामीबिया के नए क्रिकेट स्टेडियम 'नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड' के उद्घाटन के अवसर पर खेला गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से जेसन स्मिथ ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ज़ाने ग्रीन (30 नाबाद) ने अंत तक डटे रहकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। ग्रीन ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर नामीबिया को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया। टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

यह जीत नामीबिया के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रही — यह उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला था और उन्होंने इसे जीत में बदल दिया।

इस मैच ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक की अंतरराष्ट्रीय वापसी भी देखी, लेकिन उनकी वापसी निराशाजनक रही। 32 वर्षीय डि कॉक मात्र 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए।

नामीबिया पहले ही अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ेगा और वे विश्व मंच पर बड़ी टीमों को टक्कर देने के लिए और तैयार नजर आ रही है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags