नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सबरीमाला मंदिर में सोना चोरी मामले में भारतीय जनता पार्टी ने केरल की सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि बामपंथी सरकारों ने सनातन संस्थानों को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है। इस प्रकरण पर भाजपा के महासचिव तरुण चुग ने हमला बोलते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय मंदिरों में से एक सबरीमाला मंदिर जैसे पवित्र तीर्थों पर हो रही सोने की लूट शर्मनाक है। तुरंत निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पकड़े जाने चाहिए, भक्तों की आस्था से खिलवाड़ असहनीय है।
चुग ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि केरल की वामपंथी सरकार ने हिंदू मंदिरों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। राज्य सरकार का एसआईटी जांच से राजनीतिक संरक्षण की बूं आ रही है। जवाहदेही तय होनी चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 39 दिन कैसे मंदिर का सामान इधर उधर घूमता रहा है। केरल की वामपंथी सरकार कई सालों से मंदिरों का सोना लूट रही है। वामपंथी सरकार कई सालों से वहां सोने की लूट का अड्डा बना रखा है। पूरे विश्व में बैठे सनातनी आस्था वाले लोगों के लिए दुख भरी खबर है। इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियो पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के चौखट से सोने की हेराफेरी के मामले में आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य पुलिस को जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। विजिलेंस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 474.9 ग्राम सोना उन्नीकृष्णन पोट्टी को सौंपा गया था। एसआईटी को जांच का विवरण जनता को न बताने का निर्देश दिया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी