कीव, 11 अक्टूबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन में शांति स्थापित करने की दिशा में मध्यस्थता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसे मध्य पूर्व (गाजा) में युद्धविराम संभव हुआ, वैसे ही रूस-यूक्रेन संघर्ष को भी समाप्त किया जा सकता है।
जेलेंस्की ने यह बात शनिवार को ट्रंप के साथ हुई फोन वार्ता के दौरान कही। इस बातचीत को उन्होंने “बेहद सकारात्मक और सार्थक” बताया। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अगर किसी क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो दूसरे क्षेत्रों में भी शांति लाई जा सकती है.. जिसमें रूस का युद्ध भी शामिल है।”
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप को गाजा में युद्धविराम कराने के लिए “असाधारण उपलब्धि” पर बधाई दी और कहा कि इससे यह साबित होता है कि “मजबूत नेतृत्व और कूटनीति के जरिए किसी भी संघर्ष का समाधान संभव है।”
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने रूस के ताजा हमलों, यूक्रेन की ऊर्जा संरचना पर बढ़ते खतरे और हवाई रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की। जेलेंस्की ने बताया कि इस दिशा में कुछ ठोस समझौतों पर काम जारी है।
उन्होंने कहा, “शांति के लिए रूस की ओर से वास्तविक कूटनीतिक इच्छा जरूरी है और यह केवल ताकत के जरिए हासिल की जा सकती है। धन्यवाद, मिस्टर प्रेसिडेंट।”
उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं के संबंध हाल के महीनों में काफी सुधरे हैं। फरवरी में व्हाइट हाउस में हुई एक विवादित बैठक के बाद दोनों के बीच मतभेद थे, लेकिन अब ट्रंप ने जेलेंस्की को “अच्छा इंसान” बताते हुए यूक्रेन के प्रति समर्थन दोहराया है। दोनों सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भी मिले थे।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय