आईएमए-आयुष का वार्षिक भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह रविवार को

युगवार्ता    11-Oct-2025
Total Views |
इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए- आयुष )


नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए-आयुष) रविवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में वार्षिक भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम आयुर्वेद के प्रणेता और देव वैद्य भगवान धन्वंतरि को समर्पित है। भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों की प्रगति एवं मान्यता का उत्सव है।

इस समारोह का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। उनके साथ दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, दिल्ली के निदेशक डॉ. एम.बी. गौड़ करेंगे।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के निदेशक प्रो. (वैद्य) पी.के. प्रजापति इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन में डॉ. भीमा भट्ट और प्रो. (हकीम) मोहम्मद मज़ाहिर आलम को आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा में उनके योगदान के लिए धन्वंतरि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, आयुर्वेदिक चिकित्सा में उत्कृष्टता के लिए सुश्रुत और चरक पुरस्कार, तथा पारंपरिक भारतीय चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए डॉ. जे.एस. पंवार स्मृति पुरस्कार और डॉ. हरि शंकर देव शर्मा स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

आईएमए-आयुष पिछले चार दशकों से इस वार्षिक उत्सव का आयोजन करता आ रहा है। पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के प्रचार-प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संस्था भारत सरकार के आयुष क्षेत्र के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं को प्रोत्साहित करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत आईएमए-आयुष हर वर्ष आयुर्वेदिक और यूनानी कॉलेजों के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags