नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। शनिवार सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठकों का दौर चलता रहा। सुबह भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित बिहार के कई नेता मौजूद रहे। इसके साथ एनडीए में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए सहयोगी दलों से भी मुलाकात होती रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दोपहर को जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आज शाम तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
नड्डा के घर पर बैठक से पहले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए बहुत पहले ही अडिग एकजुटता के साथ आगे बढ़ चुका है।
शाम तक सबकुछ फाइनल हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली में मौजूद हैं। जेपी नड्डा के घर पर आज बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो रही है। जीतनराम मांझी के साथ उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी दिल्ली में मंथन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन 17 अक्टूबर है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी