काठमांडू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल में आंदोलन भड़काने के मामले में काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह और हामी नेपाल के संस्थापक सुदन गुरुंग के खिलाफ पुलिस में रविवार को एक और शिकायत दर्ज कराई है। नेपाली कांग्रेस के सहयोगी संगठन नेपाल छात्र संघ की शिकायत में 8 और 9 सितंबर को युवाओं के आंदोलन के दौरान इन दोनों नेताओं पर सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़, आगजनी, नेताओं की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस शिकायत में इन दोनों पर प्रदर्शन में स्कूली छात्रों को शामिल करने और आंदोलन भड़काने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद चली गोली में 76 छात्रों को जान गंवानी पड़ी। पुलिस में दर्ज एफआईआर में छात्रों को मानव ढाल के रूप में प्रयोग कर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने का आरोप भी लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि राष्ट्रीय विरासत स्थलों के साथ-साथ सरकारी और निजी संपत्तियों में आगजनी करने, तोड़फोड़ करने और नेताओं की हत्या के प्रयास में मेयर बालेन और सुदन गुरुंग ने घटनाओं में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
नेपाल छात्र संघ के प्रतिनिधियों में मनीष जंग थापा, अशोक सिंह विष्ट और विजय शाह ने यह शिकायत रविवार को ललितपुर के जिला पुलिस को दी। इससे पहले सीपीएन-यूएमएल से संबद्ध छात्र संगठन ने भी काठमांडू के जिला पुलिस परिसर में मेयर बालेन और सुदन गुरुंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब तक इन दोनों के खिलाफ देश भर के सात अलग-अलग जिलों में शिकायत दर्ज की जा चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास