काठमांडू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने रविवार को माओवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व स्पीकर कृष्ण बहादुर महरा को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। नेपाल में युवाओं के विद्रोह के बाद यह बड़ी गिरफ्तारी है।
सीआईबी ने एक बयान में कहा कि तीन साल पहले हुई सोने की तस्करी के मामले में माओवादी नेता की गिरफ्तारी की गई है।
2022 में काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर दुबई के विमान से आबुधाबी से काठमांडू आए एक व्यक्ति के पास से दो सूटकेस से यह सोना बरामद किया गया था। ई-सिगरेट के भीतर सोना भर कर लाये गए सोने की कीमत तीन साल पहले करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये आंकी गई थी।
महरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल करके कस्टम विभाग पर जब्त सोना छोड़ने के लिए दबाव डाला था। बाद में 33 किलो सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार चीनी नागरिक से भी कृष्ण बहादुर महरा का कनेक्शन पता चला था।
सीआईबी पिछले तीन सालों से इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब नेपाल में विद्रोह के बाद बनी अंतरिम सरकार ने बड़े नेताओं से जुड़े भ्रष्टाचार की फाइलें खोल कर जांच शुरू की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास