-ट्रैवल मार्ट में द फ्यूचर ऑफ फिल्म सेक्टर इन मध्य प्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ पर हुआ पैनल डिस्कशन-मध्य प्रदेश में पर्यटन के अधिकारी मोटिवेटेड और ऊर्जावान है : फिल्म अभिनेता गजराज राव भोपाल, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश अपने आप में फिल्म सिटी है। यहां की हर लोकेशन मनभावन और शानदार है जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। मध्य प्रदेश फिल्मांकन के लिए सुरक्षित और अपने आप में शांतिप्रिय राज्य है। यहां की प्रमुख विशेषता लाइन प्रोड्यूसर है। जिन्होंने निर्माताओं और निर्देशकों के लिए फिल्मांकन आसान बना दिया है।
अपर मुख्य सचिव शुक्ला भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन रविवार को द फ्यूचर ऑफ फिल्म सेक्टर इन मध्य प्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ पर हुए पैनल डिस्कशन को संबोधित कर रहे थे। पैनल डिस्कशन में मध्य प्रदेश को वैश्विक फिल्म हब बनाने पर मंथन हुआ। इस दौरान विशेषज्ञों ने भविष्य का खाका प्रस्तुत किया।
एमपी टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि मध्य प्रदेश अब फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा राज्य बन गया है। इसके तीन मुख्य कारण है। फिल्म फ्रेंडली पॉलिसी, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और शानदार लोकेशंस। फिल्म पर्यटन नीति में स्थानीय संस्कृति, महिलाओं पर केंद्रित, प्रदेश की स्थानीय भाषाओं में फिल्म, स्थानीय कलाकारों को फिल्म में लेने पर आकर्षक अनुदान दिया जा रहा है। पारदर्शी और त्वरित सिंगल विंडो सिस्टम ने फिल्मांकन को आसान बनाया है। इससे कहीं अधिक तो यहां के शूटिंग फ्रेंडली लोग है जिन्होंने फिल्मांकन को घर जैसा माहौल दिया है।
मध्य प्रदेश टैलेंट की नर्सरी : गजराज राव
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गजराज राव ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन के अधिकारी मोटिवेटेड और ऊर्जावान है। सभी अपने कार्यों को लेकर समर्पित है। इसका सीधा असर प्रदेश में आसान शूटिंग के रूप में देखने को मिलता है। स्थानीय लोगों का प्रेमपूर्वक व्यवहार ने इसे और अधिक सुविधाजनक बना दिया है। मध्य प्रदेश में साहित्य और रंगमंच का पुराना इतिहास रहा है। मध्य प्रदेश को टैलेंट की नर्सरी कहा जा सकता है। बॉम्बे से सहयोगी कलाकार लाने की जरूरत नहीं पड़ती है। मध्य प्रदेश में स्थानीय स्तर पर ही योग्य कलाकार मौजूद है। इसे फिल्म निर्माताओं का काम सरल हो जाता है।
मध्य प्रदेश में आना मायके में आना जैसा लगता है : सुनीता राजवरप्रसिद्ध अभिनेत्री सुनीता राजवर ने कहा कि गुल्लक और पंचायत में काम करते करते वह मध्य प्रदेश की ही हो गई हैं। यहां की मिट्टी और आबोहवा में घर जैसा लगता है। मध्य प्रदेश में आना मायके में आना जैसा लगता है। एक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक और निर्माता को अपने से बांध लेने की खूबसूरती मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश से उनका फिल्म का सफर शुरू हुआ है, वह हमेशा प्रदेश की मिट्टी की ऋणी रहेंगी। मध्य प्रदेश के कलाकार किसी भी मायने में मुंबई के कलाकार से कम नहीं है बल्कि उनसे आगे ही है और जाएंगे।
फिल्म की स्क्रिप्ट में आवश्यक सभी एलिमेंट मध्य प्रदेश में : विशाल फुरिया
प्रसिद्ध निर्देशक विशाल फुरिया ने कहा कि 2016 और 2017 में सावधान इंडिया के कुछ एपिसोड शूट करने आया था। शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों के व्यवहार ने दिल जीत लिया। फिर उन्होंने मुंबई वापस आकर अपने साथियों को मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग के अनुभवों को बताया और मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए प्रेरित किया। एक स्क्रिप्ट में जितने एलिमेंट चाहिए वह सब मध्य प्रदेश में है।
मध्य प्रदेश के स्थानीय कलाकार बहुत मेहनती और अच्छेः मोनिशा आडवाणी
एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। यहां के लाइन प्रोड्यूसर ने यहां अच्छा काम किया है, मध्य प्रदेश के स्थानीय कलाकार बहुत मेहनती और अच्छे है। फिल्मांकन का अनुभव अच्छा रहता है, घर जैसा माहौल मिलता है साथ ही मध्य प्रदेश शासन के सहयोगी वातावरण और फिल्म पर्यटन नीति के आकर्षक सब्सिडी इसके प्लस प्वाइंट हैं। इस तरह से न सिर्फ देश के बल्कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता और निर्देशक भी मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कलाकारों के साथ काम करना फिल्म निर्माताओं का सौभाग्यः स्वानंद किरकिरे
लेखक, गायक, संगीतकार एवं अभिनेता स्वानंद किरकिरे कहा की भोपाल कलाकारों का शहर है। यह यहां के कलाकारों का नहीं बल्कि फिल्म निर्माताओं का सौभाग्य है कि हम मध्य प्रदेश आकर यहां के कलाकारों के साथ काम करते है। यहां की सांस्कृतिक धरोहर बहुत समृद्ध है। मध्य प्रदेश की माटी की अपनी कहानियां है, जिसे दुनिया के सामने लाने के प्रयास के लिए उन्होंने पर्यटन विभाग को साधुवाद दिया।
स्पेनिश फिल्म निर्माता एना सौरा ने कहा कि मध्य प्रदेश ने अपनी सीमा को बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की शूटिंग फ्रैंडली पॉलिसी और आकर्षक सब्सिडी के साथ साथ पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधाओं के कारण आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण होते हुए सभी देखेंगे। स्पेन फिल्म कमीशन (एसएफसी) की लारा मोलिना ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्मांकन करना सुखद अनुभव रहा है। भविष्य में निश्चित ही वह में प्रदेश में फिल्मांकन के लिए आएगी। साथ ही अन्य फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित करेंगी।
मध्य प्रदेश में शूटिंग करना जैसे बचपन जीने जैसा : अभिनेता परिहार
प्रसिद्ध अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश का ही हूं। यहां मेरा बचपन बीता है। यह शूटिंग करना मुझे मेरा बचपन जीने जैसा है। उन्होंने सेशन को मॉडरेट किया। पैनल डिस्कशन के दौरान फिल्म के श्रेत्र में मध्य प्रदेश की यात्रा, मध्य प्रदेश के शूटिंग के लिए उपयुक्त पर्यटन स्थलों और फिल्म पर्यटन नीति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया।______________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर