ऑपरेशन ब्लू स्टार पूरी तरह से टाला जा सकता था-आर पी सिंह

युगवार्ता    12-Oct-2025
Total Views |
भाजपा प्रवक्ता आर पी सिंह


नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार पूरी तरह से टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने सही ही कहा है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की कोई आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लैक थंडर जैसा एक अधिक रणनीतिक तरीका, जिसमें स्वर्ण मंदिर की बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी गई और उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया, श्री हरमंदिर साहिब और अकाल तख्त की पवित्रता को ठेस पहुँचाए बिना और निर्दोष श्रद्धालुओं की दुखद जान गंवाए बिना इस उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता था।

रविवार को विज्ञप्ति जारी कर आरपी सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने राजनीतिक कारणों से चुनावी लाभ के लिए टकराव का रास्ता चुना, 1984 के संसदीय चुनावों से पहले भारत के सबसे देशभक्त समुदाय, सिखों को राष्ट्र-विरोधी बताकर राष्ट्रवादी जोश भड़काने की कोशिश की।

आर पी सिंह ने कहा कि असली त्रासदी उनके समुदाय को झेलनी पड़ी - दिल्ली में 3,000 से ज़्यादा सिखों का बेरहमी से नरसंहार किया गया और पूरे पंजाब में 30,000 से ज़्यादा लोग मारे गए, जो एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश का शिकार हुए जिसने देश के सामाजिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags