शेयर समीक्षा : पॉजिटिव संकेतों से शेयर बाजार में पूरे सप्ताह बनी रही मजबूती

युगवार्ता    12-Oct-2025
Total Views |
लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार


- लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,293.65 अंक यानी 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,500.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 391.10 अंक यानी 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,285.35 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

माना जा रहा है कि मजबूत वैश्विक संकेतों, घरेलू बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन में कमी आने के संकेत और अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर जारी वार्ता में सकारात्मक प्रगति होने के कारण घरेलू शेयर बाजार पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान ज्यादातर समय मजबूती के साथ कारोबार करता रहा।

सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के दौरान बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, डिवीज लेबोरेटरीज, पॉलिकैब इंडिया, एटरनल, एलटी माइंड ट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजी, स्विगी, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, वारी एनर्जीज, जिंदल स्टील, सीमेंस एनर्जी इंडिया और ह्युंडई मोटर इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

लार्ज कैप की तरह ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल आदित्य बिरला कैपिटल, सन टीवी नेटवर्क, नेशनल अल्युमिनियम कंपनी, एलएंडटी फाइनेंस, एजीज वोपैक टर्मिनल्स, बैंक ऑफ इंडिया और फोर्टीस हेल्थ केयर के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डिक्सन टेक्नोलॉजीज, वर्लपूल ऑफ इंडिया, केपीआईटी टेक्नोलॉजी और हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

लार्ज कैप और मिडकैप इंडेक्स के विपरीत बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल जिंदल फोटो, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन, स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स, इंडो थाई सिक्योरिटीज, इंफीबीम एवेन्यूज, स्पाइसजेट, साउथ इंडियन बैंक, जीएम ब्रेवरीज, स्टाइलम इंडस्ट्रीज, सैल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्रीमफोक्स सर्विसेज, इंडेफ मैन्युफैक्चरिंग और एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर साप्ताहिक आधार पर 15 से 41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया, लूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, शंकर बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, पोशाक, जॉन कॉकरेल इंडिया, वीटीएम और प्रवेग के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से 22 प्रतिशत तक टूट गए।

पिछले सप्ताह के कारोबार में मीडिया सेक्टर के अलावा स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी का कैपिटल मार्केट इंडेक्स और आईटी इंडेक्स आउट परफॉर्म करते हुए साप्ताहिक आधार पर 5 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। इसी तरह निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स और मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत, हेल्थकेयर इंडेक्स 3 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.5 प्रतिशत, रियल्टी इंडेक्स और डिफेंस इंडेक्स 2.3 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 2 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी का मीडिया इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संसाधन निवेशकों (डीआईआई) के कारोबार की बात करें, तो पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार की भूमिका में नजर आए। लगातार 12 सप्ताह तक बिकवाली करने के बाद पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में 2,975.53 करोड़ रुपये की खरीदारी करके शुद्ध लिवाल के रूप में अपने साप्ताहिक कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 25वें सप्ताह भी शुद्ध खरीदार बने रहे। सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8,391.11 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags