जेलेंस्की ने ट्रंप से की दूसरी बार बात, यूक्रेन की हवाई सुरक्षा और ऊर्जा सहयोग पर हुई चर्चा

युगवार्ता    12-Oct-2025
Total Views |

कीव, 12 अक्टूबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लगातार दूसरे दिन बातचीत की है। इस वार्ता में दोनों नेताओं ने कीव की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने, देश की रक्षा क्षमता बढ़ाने और लंबी दूरी की सैन्य क्षमताओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा की।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शनिवार को कहा, “हमने ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम बातों पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन की मौजूदा स्थिति से भली-भांति अवगत हैं। हमने संवाद जारी रखने पर सहमति जताई है, और हमारी टीमें इसके लिए तैयारी कर रही हैं।”

इस बीच, क्रेमलिन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका से यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें मिलने की संभावना पर रूस गहरी चिंता में है। रूस का कहना है कि इससे युद्ध की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है तथा सभी पक्षों से तनाव बढ़ने का खतरा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 06 अक्टूबर को कहा था कि वह यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने से पहले यह जानना चाहेंगे कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा, क्योंकि वह युद्ध को और भड़काने के पक्ष में नहीं हैं।

जेलेंस्की और ट्रंप की यह वार्ता ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन लगातार रूसी हवाई हमलों का सामना करने के साथ ही पश्चिमी देशों से अपने वायु रक्षा तंत्र को मजबूत करने की मांग कर रहा है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags