पहले एशेज टेस्ट में खेलने की संभावना कम: पैट कमिंस

युगवार्ता    13-Oct-2025
Total Views |
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस


सिडनी, 13 अक्टूबर (हि.स.)।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना “कम” है। कमिंस फिलहाल अपनी कमर की चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं और उन्होंने हाल ही में दौड़ना शुरू किया है।

सितंबर की शुरुआत में कमिंस की कमर में लंबर बोन स्ट्रेस की समस्या सामने आई थी। तब से उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी है। वह आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे।

सोमवार को सिडनी में फॉक्स क्रिकेट सीजन लॉन्च इवेंट में कमिंस ने कहा, “मैं कहूंगा कि पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है। लेकिन अभी थोड़ा समय बाकी है। मैं आज दौड़ रहा हूं और हर दूसरे दिन रनिंग कर रहा हूं। अगले हफ्ते से बॉलिंग की तैयारी शुरू होगी। शायद दो हफ्तों में फिर से स्पाइक्स पहनकर नेट्स में उतरूं।”

उन्होंने कहा, टेस्ट खेलने के लिए शरीर को पूरी तरह तैयार करने में कम से कम एक महीने का समय चाहिए। अगर आप टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं तो आपको तैयार रहना होगा कि दिन में 20 ओवर गेंदबाजी कर सकें। चार हफ्ते काफी कम समय है लेकिन संभव है।”

कमिंस ने बताया कि उनकी पीठ अब काफी बेहतर महसूस कर रही है।

उन्होंने कहा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं झुंझलाता हूं क्योंकि यह एशेज है और बड़ा समर है। लेकिन फिर सोचता हूं कि पिछले सात-आठ साल से मैंने लगभग बिना रुकावट घरेलू समर खेले हैं। शायद अब मेरी बारी है थोड़ी मुश्किल झेलने की।”

कमिंस ने माना कि दौड़ने से गेंदबाजी तक का सफर धीरे-धीरे तय होगा। इसके लिए उन्हें विशेष जिम वर्क और बॉडी को तैयार करने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा, “अब दर्द नहीं है, बस वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा रहा हूं ताकि शरीर सही प्रतिक्रिया दे।”

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि कमिंस की उपलब्धता पर फैसला शुक्रवार को लिया जा सकता है। कोच को भरोसा है कि भले ही कमिंस पहला टेस्ट न खेलें, लेकिन वह एशेज सीरीज में किसी न किसी चरण में वापसी करेंगे।

कमिंस ने कहा कि वह चोट से निराश तो हैं लेकिन भविष्य को लेकर आशावादी भी हैं।

उन्होंने कहा, “यह चोट मुझे सात-आठ साल बाद हुई है। मैं जानता हूं कि एक बार ठीक हो जाने पर यह मुझे लंबे समय तक परेशान नहीं करेगी। आने वाले वर्षों में और ज्यादा क्रिकेट खेलने की उम्मीद है।”

गौरतलब है कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। कमिंस की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags