ईडी ने कफ सिरप मौत मामले में श्रीसन फार्मा के सात ठिकानों पर की छापेमारी

युगवार्ता    13-Oct-2025
Total Views |
ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


- एजेंसी ने तमिलनाडु के दवा नियंत्रण अधिकारियों और श्रीसन फार्मा पर छापेमारी

चेन्नई, 13 अक्‍टूबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कफ सिरप से हुईं मौतों से जुड़े मामले में सोमवार को श्रीसन फार्मा के चेन्नई स्थित ठिकानों और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, उनमें तमिलनाडु औषधि नियंत्रण कार्यालय (ड्रग कंट्रोल विभाग) के शीर्ष अधिकारियों के आवास भी शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायतों का संज्ञान लेते हुए धन शोधन विरोधी कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद की है।

उल्‍लेखनीय है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने की वजह से मध्य प्रदेश और राजस्थान में हाल के दिनों में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इसकी वजह किडनी खराब होना रहा है। श्रीसन फार्मा कंपनी में कोल्ड्रिफ कफ सिरप का उत्पादन किया जाता है। इस मामले में कंपनी के मालिक 73 वर्षीय जी. रंगनाथन को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags