जियो हॉटस्टार का नया शो 'पिच टू गेट रिच' का भव्य ट्रेलर रिलीज

युगवार्ता    13-Oct-2025
Total Views |
अक्षय कुमार, मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


फिल्म मेकर करण जौहर एक बार फिर रियलिटी टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं और इस बार उनका नया शो फैशन और बिज़नेस की दुनिया में तहलका मचाने वाला है। करण जौहर अब 'पिच टू गेट रिच' लेकर आ रहे हैं, जो भारतीय फैशन इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। हाल ही में शो का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अक्षय कुमार, मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा और खुद करण जौहर मौजूद रहे।

करण जौहर का नया धमाका, 'पिच टू गेट रिच'

'पिच टू गेट रिच' में करण जौहर के साथ मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा नजर आएंगे। यह शो फैशन और फाइनेंस का ऐसा मेल है, जहां 14 उभरती हुई फैशन कंपनियां अपने आइडिया और प्रोडक्ट्स को जूरी के सामने पिच करेंगी। इन पिचों पर निर्णय लेंगे 6 सलाहकार, जो अपने पैसों को चुनिंदा कंपनियों में 30 करोड़ के फैशन एंटरप्रेन्योर फंड के ज़रिए इनवेस्ट करेंगे। शो का फॉर्मेट कुछ हद तक 'शार्क टैंक इंडिया' से प्रेरित है, लेकिन इसमें बॉलीवुड की चमक और फैशन की भव्यता का तड़का जोड़ा गया है। यहां हर पिच सिर्फ़ बिज़नेस नहीं, बल्कि एक रनवे शो की तरह होगी, ग्लैमर, महत्वाकांक्षा और प्रतिस्पर्धा से भरी हुई।

बॉलीवुड सितारों से सजी ट्रेलर झलक

रिलीज़ हुए ट्रेलर में अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसे सितारों की झलक भी दिखाई दी। वे शो के हिस्से के रूप में इनवेस्टमेंट डिसीज़न लेते और एंटरप्रेन्योर्स को मोटिवेट करते नजर आए। इससे साफ है कि यह शो सिर्फ़ रियलिटी नहीं, बल्कि एक सेलेब्रिटी-ड्रिवन बिज़नेस एक्सपीरियंस बनने वाला है।

कब और कहां देख सकते हैं शो?

'पिच टू गेट रिच' 20 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे करण जौहर ने खुद प्रोड्यूस किया है, और शो का निर्माण फैशन एंटरप्रेन्योर फंड और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। 'पिच टू गेट रिच' भारत में फैशन उद्यमिता को नए आयाम देने की कोशिश है। जिस तरह 'शार्क टैंक इंडिया' ने स्टार्टअप्स को मंच दिया, उसी तरह यह शो फैशन बिज़नेस में क्रिएटिव लोगों को फंडिंग और मेंटरशिप दिलाने का मौका देगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags