धर्मशाला, 13 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक व इनडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 छात्र व छात्रा वर्ग की जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट एवं इनडोर गेम्स सोमवार को संपन्न हो गई। एथलेटिक्स के छात्र व छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी ने ओवरआल ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला जबकि छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी ने ओवर आल विजेता का खिताब हासिल किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला का साहिल छात्र वर्ग में जबकि छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी की आरूषि को वेस्ट एथलीट चुना गया। समापन समारोह में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के प्रिंसिपल यशपाल मनकोटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों की बात की जाए, तो छात्रा वर्ग की टेबल टेनिस में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां विजेता जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला उपविजेता रहा। छात्रा वर्ग की चेस प्रतियोगिता में सिहोरपाई स्कूल विजेता बना। बैडमिंटन में नूरपुर जोन विजेता जबकि देहरा जोन उपविजेता बना। योगा में पालमपुर स्कूल विजेता जबकि राजपुर स्कूल उपविजेता रहा। छात्र वर्ग के बैडमिंटन में देहरा जोन विजेता जबकि जवाली जोन उपविजेता रहा। इसी प्रकार छात्र वर्ग की योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली विजेता जबकि पीएमश्री राजपुर उपविजेता घोषित किया गया। छात्र वर्ग की चेस प्रतियोगिता में एपीएस सिद्धबाड़ी विजेता जबकि कैंब्रिज स्कूल पालमपुर उपविजेता बना। छात्र वर्ग की टेबल टेनिस में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल विजेता जबकि कैंब्रिज पालमपुर को उपविजेता घोषित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया