पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज ने चेन्नई ब्लिट्ज को हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत

युगवार्ता    13-Oct-2025
Total Views |

हैदराबाद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के मुकाबले में बेंगलुरु टॉरपीडोज ने चेन्नई ब्लिट्ज को 17-15, 14-16, 17-15, 16-14 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। टॉरपीडोज के जोएल बेंजामिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच की शुरुआत चेन्नई ने शानदार ढंग से की। कप्तान जेरोम विनीथ और लुईज फेलिप पेरोटो की अगुवाई में ब्लिट्ज ने तेज और आक्रामक खेल दिखाया। तरुण गौड़ा ने सेटर समीर के साथ मिलकर टीम के अटैक्स को और प्रभावी बनाया।

बेंगलुरु ने जोएल बेंजामिन और सेथु पर भरोसा जताते हुए जवाबी हमले शुरू किए। मुजीब, जिष्णु और नितिन मिन्हास ने मध्य क्षेत्र में दबदबा बनाकर टीम को मजबूती दी। जैसे ही टॉरपीडोज का डिफेंस बेहतर काम करने लगा, चेन्नई को अपने अटैक्स को सही ढंग से अंजाम देने में मुश्किल होने लगी। लिबरो मिधुनकुमार ने शानदार डिफेंस किया, जबकि कप्तान मैथ्यू वेस्ट ने पासों के सही निशाने से टीम को जोड़ रखा।

चेन्नई के जेरोम और पेरोटो ने वापसी की कोशिश जारी रखी। टॉरपीडोज की कुछ अनफोर्स्ड एरर्स से ब्लिट्ज को मौका मिला, लेकिन ब्लॉकर आदित्य राणा की कोर्ट पर मौजूदगी ने टॉरपीडोज को आत्मविश्वास बनाए रखने में मदद की।

महत्वपूर्ण मोड़ पर पेनरोज ने टीम को बढ़त दिलाई और कोच डेविड ली के दो स्मार्ट रिव्यू कारगर साबित हुए। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, पेनरोज का आत्मविश्वास और बढ़ा और उन्होंने टीम के लिए निर्णायक गोल किए। इस तरह बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने मैच को 3-1 से जीतते हुए लगातार चौथी जीत अपने नाम की।

टॉरपीडोज की यह जीत उन्हें टूर्नामेंट में शीर्ष पायदान की ओर मजबूती से ले जा रही है और टीम की जीत का सिलसिला दर्शकों के लिए रोमांचक बना रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags