नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)।
उत्तर भारत में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अब सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में सनातन न्यास फाउंडेशन द्वारा एक विशेष आयोजन ‘सनातन क्रिकेट लीग (एससीएल)’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:30 बजे, नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम, पहाड़गंज में होगा। इस आयोजन से जुटाई गई धनराशि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए समर्पित की जाएगी।
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश के कारण हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। कई परिवारों के घर, रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं और आजीविका के साधन नष्ट हो गए हैं। सैकड़ों लोग आज भी राहत शिविरों में रहकर पुनर्वास की कोशिश कर रहे हैं। इस स्थिति में हर वर्ग का सहयोग अहम है। इसी उद्देश्य से यह विशेष लीग आयोजित की जा रही है।
इस आयोजन में देशभर से आठ टीमें टी-20 फॉर्मेट में हिस्सा लेंगी। मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें। दर्शक और आमंत्रित अतिथि भी मौके पर आर्थिक सहयोग देकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में योगदान दे सकेंगे।
इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें देश के चार प्रतिष्ठित संतजन भी अपनी उपस्थिति और सहभागिता से इस जनसेवा अभियान को सशक्त बनाएंगे। इन संतों में देवकी नंदन ठाकुर महाराज, संस्थापक, प्रियाकान्तजू मंदिर, वृंदावन, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज, बागेश्वर पीठाधीश्वर, इन्द्रेश उपाध्याय महाराज, सरस कथा प्रवक्ता और चिन्मयानंद बापू महाराज, रामकथा प्रवक्ता शामिल होंगे।
सनातन न्यास फाउंडेशन ने बताया कि आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। आयोजन समिति का लक्ष्य है कि इस मंच के माध्यम से अधिक से अधिक सहयोग जुटाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में ठोस सहायता दी जा सके।
फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सेवा अभियान है जो समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और एकजुटता का संदेश देगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इस आयोजन में शामिल होकर आपदा से जूझ रहे परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे