पूर्वी सिंहभूम, 13 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में टाटा स्टील की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने पहले 6-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में 10 टीमों और 90 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने गति, कौशल और रणनीति का रोमांचक प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार की रात पांच-पांच टीमों के दो पूलों के बीच राउंड-रॉबिन प्रारूप में हुई, जिसके बाद रोमांचक नॉकआउट राउंड्स हुए, जिन्होंने दर्शकों को अंतिम सीटी तक बांधे रखा।
रोमांचक फाइनल मुकाबले में डियो जुवांते एफसी ने शानदार खेल दिखाते हुए इनकंप्लीट एफसी को पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि इनकंप्लीट एफसी उपविजेता रही।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सूरज कुमार गुप्ता (डियो जुवांते एफसी) रहे। वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर शादाब खान (इनकंप्लीट एफसी) और सर्वाधिक पांच गोल करने वाले खिलाड़ी अफरीदी (जेएफएफ एफसी) रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक