दिल्ली टेस्ट: वेस्टइंडीज 390 पर ऑलआउट, भारत को 121 रनों का लक्ष्य

युगवार्ता    13-Oct-2025
Total Views |
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जोमेल वारिकन बोल्ड हो गए


नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी को 390 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम एक समय 212/2 के मजबूत स्कोर पर थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उन्हें 311/9 तक पहुंचा दिया। हालांकि, आखिरी विकेट के लिए जस्टिन ग्रेव्स (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) के बीच 79 रनों की जुझारू साझेदारी ने वेस्टइंडीज की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए यह दौरे की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा। ओपनर जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रनों की शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मज़बूती दी।

समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 ओवर में 8 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 8 और के एल राहुल बिना खाता खोले खेल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags