अयोध्या में बनेगा एनएसजी का नया हब, आतंकवादियों को पाताल तक ढूंढ निकालेगी भारत की सुरक्षा एजेंसियां: अमित शाह

युगवार्ता    14-Oct-2025
Total Views |
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एनएसजी के स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए


मानेसर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को घोषणा की कि अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का एक नया हब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित किए जा रहे एनएसजी के हब किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

अमित शाह हरियाणा के मानेसर में एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (एसओटीसी) के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनएसजी के कार्य में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब तक एनएसजी के छह हब- मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और जम्मू में स्थापित हो चुके हैं। इनके साथ अब अयोध्या में भी एक नया हब बनाया जाएगा। इन छह जोनों में एनएसजी कमांडो 24 घंटे और 365 दिन तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी आकस्मिक आतंकी हमले की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। हर जोन के लिए एक विशेष कंपोजिट ग्रुप बनाया गया है जो अपने क्षेत्र में आने वाले किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम रहेगा।

गृह मंत्री ने बताया कि एनएसजी का मुख्यालय हरियाणा की “वीर भूमि” मानेसर में स्थित है। यहां न केवल एनएसजी बल्कि देशभर के राज्यों की आतंक विरोधी इकाइयों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है। एनएसजी का यह नया ट्रेनिंग सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जहां अत्याधुनिक युद्ध कौशल और विशेष ऑपरेशंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।

अमित शाह ने आतंकवादी समूहों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां उन्हें “पाताल लोक” तक ढूंढ निकालेंगी। उन्होंने कहा, “भारत के सुरक्षा बल आतंकवादियों को ढूंढकर दंडित करेंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव इस बात के उदाहरण हैं कि भारत अब किसी भी हमले का जवाब उसके मूल स्थान पर जाकर देने में सक्षम है।”

उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत पर हमले की योजना बनाने वाले आतंकी समूहों के मुख्यालयों, लॉन्चिंग पैडों और प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट किया गया, जबकि ‘ऑपरेशन महादेव’ में भारतीयों पर हमला करने वाले आतंकियों को सटीकता से समाप्त किया गया। शाह ने कहा, “इन अभियानों ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि आतंकवादियों के लिए अब कोई स्थान सुरक्षित नहीं है। वे जहां भी होंगे, भारत की सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सजा देंगी।”

गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति अब केवल रक्षात्मक नहीं, बल्कि प्रत्याक्रमणकारी हो चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 समाप्त करने से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे निर्णायक कदम उठाकर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब आतंक के हर स्रोत पर सीधे प्रहार करने में सक्षम है।

अमित शाह ने एनएसजी की वीरता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि 1984 में स्थापना के बाद से एनएसजी ने ऑपरेशन अश्वमेध, वज्र शक्ति, ऑपरेशन ढांगू सुरक्षा और अक्षरधाम जैसे कई बड़े आतंकी हमलों के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया है। उन्होंने कहा, “एनएसजी ने संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश को बार-बार सुरक्षित किया है। हर नागरिक के मन में यह विश्वास है कि देश की सुरक्षा एनएसजी जैसे वीर जवानों के मजबूत हाथों में है।”

अमित शाह ने एनएसजी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनकी कार्यक्षमता और साजो-सामान को लगातार सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में एनएसजी को अत्याधुनिक तकनीक और रणनीतिक क्षमताओं से और अधिक सशक्त किया जाएगा ताकि देश की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags