27 मैचों से अपराजेय और लगातार 10 सीरीज जीतकर भारत ने कैरेबियाई टीम पर बनाया दबदबा, रोस्टन चेज़ के कप्तानी में हार का सिलसिला जारी
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)।
भारतीय टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दबदबे का ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। बीते दो दशकों में भारत न केवल मैचों में अजेय रहा है, बल्कि सीरीज और घरेलू मैदान पर लगातार जीत का सिलसिला भी कायम रखा है।
-27 टेस्ट मैचों से अपराजेय लकीर
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से अब तक 27 टेस्ट मैचों में अपराजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया है। यह किसी भी टीम के खिलाफ दुनिया का चौथा सबसे लंबा अपराजेय सिलसिला है।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड — 47 मैच (1930–75)
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान — 30 मैच (1961–82)
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड — 29 मैच (1976–88)
भारत बनाम वेस्टइंडीज — 27 मैच (2002–2023)*
लगातार 10 सीरीज जीत का सुनहरा रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से 2025 तक लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बराबर है और ऑस्ट्रेलिया 9 सीरीज जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज — 10 (2002–25)*
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज — 10 (1998–24)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज — 9 (2000–22)
भारत में वेस्टइंडीज की लगातार हार
भारत में विदेशी टीमों की लगातार सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है — 7 हार (2008–13)। इसी सूची में वेस्टइंडीज भी शामिल हो गया है, जिसने 2013 से 2025 तक भारत में 6 लगातार टेस्ट मैच हारे।
ऑस्ट्रेलिया — 7 (2008–13)
श्रीलंका — 6 (1986–94)
न्यूजीलैंड — 6 (2010–16)
वेस्टइंडीज — 6 (2013–25)*
यह हार का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब डैरेन सैमी कप्तान थे — और अब वही टीम के कोच हैं।
कभी वेस्टइंडीज का दबदबा, अब भारत का युग
1948 से 1971 तक वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 24 मैचों तक अपराजेय रहते हुए दबदबा बनाया था। लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। भारत घरेलू मैदान पर अजेय है और वेस्टइंडीज पर रिकॉर्ड बना रहा है।
रोस्टन चेज़ का अनचाहा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज़ अपने कप्तानी करियर की शुरुआत में ही कठिन दौर में हैं। वे केवल दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपने पहले 5 टेस्ट मैच गंवाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रैग ब्रैथवेट के नाम था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे