स्प्रिंगफील्ड व एनएस क्रिकेट एकेडमी ने जीते क्वार्टर फाइनल मैच

युगवार्ता    14-Oct-2025
Total Views |
रुक्मणी क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग जारी


मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव विजय गुप्ता एडवोकेट ने मंगलवार को बताया कि आज रुक्मणी क्रिकेट अकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में आज दो क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकेडमी और दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एनएस क्रिकेट अकेडमी ने जीत हासिल की।

पहले क्वार्टर फाइनल मैच में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिगर तत्सम एकेडमी 18.2 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह यह मैच स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने 112 रन से जीत लिया, जबकि दूसरे मैच में एनएस क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्रिकेट एकेडमी 18.1 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह यह मैच एनएस ने 44 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच कबीन्द्र को चुना गया। अंपायर की भूमिका में सतेंद्र कुमार और शमशाद अल्वी व स्कोरर चंद्रप्रताप रहे।

मैच के दोरान पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता, ज्वॉइट सेकेट्री नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूदद्दीन सिद्दीक़ी, मोहम्मद हसीन, रुकमणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष सिद्धार्थ मलिक, नजाकत अली, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नाजिम व अन्य कोच मोजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags