अंडर-14 बालक वर्ग व बालिका वर्ग में आरएसडी बना विजेता

युगवार्ता    14-Oct-2025
Total Views |
आरएसडी अकादमी में जिला बास्केटबॉल में पीएमएस और सेंट मेरी की छात्राएं गोल के लिए भिड़ती हुई।


मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। आरएसडी एकेडमी मुरादाबाद में मंगलवार को जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में अंडर-14 व अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम रहा।

प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम, आरएसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय व पीएमएस पब्लिक स्कूल और आर्यंस एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। यहीं, अंडर-14 बालिका वर्ग में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम, आरएसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, पीएमएस पब्लिक स्कूल और आर्यंस एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।

अंडर-17 बालक वर्ग में आरएसडी पब्लिक स्कूल प्रथम, आरएसडी एकेडमी द्वितीय व आरएसडी जूनियर और आर्यंस एकेडमी तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-17 बालिका वर्ग में आरएसडी एकेडमी प्रथम, सेंट मेरी सिविल लाइन द्वितीय व आर्यांस एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार, चेयरमैन आरएसडी एकेडमी व डॉ. जी. कुमार, निदेशक विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय शर्मा, निदेशक (वित्त) आरएसडी एकेडमी, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. गौरव कुमार, संजीव भारद्वाज ने विजेता टीम को सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags