अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के हमलों में 12 लोगों की मौत

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |

काबुल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सैन्य हमलों में 12 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि लगभग 100 अन्य घायल हुए हैं।

तालिबान शासन के प्रवक्ता ने बुधवार को साेशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि पाकिस्तानी सेना के हमलों में 12 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

हालांकि अभी तक इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है। तालिबान की ओर से हमले के स्थान, कारण या अन्य विवरण भी साझा नहीं किए गए हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags