छत्तीसगढ़ के सुकमा में 50 लाख के 27 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
सुकमा में 27 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण


सुकमा/रायपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनमें पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 02 हार्डकोर माओवादी सहित सीवाईसीएम के 01, पार्टी सदस्य 15 एवं अन्य 11 सक्रिय नक्सली शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags