मंडी के निर्देशक अंशुल शर्मा की फिल्म दे दे प्यार दे पार्ट-टू का ट्रेलर रिलीज

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
फिल्म दे दे प्यार दे पार्ट टू का पोस्टर एवं फिल्क की स्टार कास्ट।


मंडी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी अंशुल शर्मा की फिल्म दे-दे प्यार दे पार्ट -टू का ट्रेलर बीते कल 14 अक्तूबर को देश भर में रिलीज हो गया। जबकि आगामी 14 नवंबर को यह फिल्म देश भर के दो हजार सिनमेा घरों में रिलीज होगी। हिमाचल प्रदेश के मशहूर साहित्यकार गंगाराम राजी एवं तृप्ता शर्मा के बेटे अंशुल शर्मा ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीटैक की पढ़ाई करने के पश्चात मायानगरी का रूख किया।

उनके पिता गंगाराम राजी ने बताया कि उनके फिल्मी दुनियां से संपर्क की वजह से फिल्मी कलाकारों के घर में आने जाने से घर में भी फिल्मी वातावरण था, जिसके प्रभाव से अंशुल के मन में फिल्म लाइन में जाने का विचार ऐसा पनपने लगा कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में छोड़ने का विचार कर बैठा। लेकिन माता-पिता की एक शर्त थी कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें फिर माया नगरी में प्रवेश करें। 2004 में अंशुल के बी टैक प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद माता-पिता ‍स्वयं उसे मुबई में माया नगरी के सुपुर्द कर आए।

अंशुल ने अपना कैरियर फिल्म निर्देशन से शुरू किया। सबसे पहले उसने एक टी वी सीरियल देवी में एसो‍सिएट निर्देशक के रूप में शुरूआत की। कुछ देर अंशुल ने अपने पिता के छात्र रहे निर्माता कुमार मंगत के साथ काम किया। इसके पश्चात टी वी कैरियर छोड़ फिल्म लाइन में देव डी फिल्म से अनुराग कश्यप के साथ अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया। नो स्मोकिंग फथ्लम में अपना हुनर दिखाया। अनुराग से ही फिल्म की बारीकियों को समझा। जो अंशुल के फिल्मी कैरियर में सहायक बना है। इसी बीच लव रंजन के प्रोक्शन हाऊस लव रंजन मूवीज़ के बैनर तले लगातार कई फिल्मों के निर्माण का सिलसिला चल पड़ा।

अंशुल शर्मा ने अनुराग कश्यप, सुनील दर्शन, सुभाष कपूर, विशाल भारद्वाज आदि दिग्ज निर्देशकों के साथ काम किया। अंशल ने 2013 में अपने स्वयं के निर्देशन में सारे जहां से मंहगा फिल्म बनाई, जिसकी चर्चा एनडीटीवी में रवीश कुमार द्वारा की गई। जबिक 2010 में सुभाष कपूर के साथ एसोसियट फिल्म निर्देशक के रूप में फंस गए रे ओबामा का निर्माण किया। इसके अलावा बरसात, दोस्ती, नो स्मोकिंग, देव डी, आकाशवाणी, फंस गए रे ओबामा, सारे जहां से मंहगा, सोनु के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा पार्ट टू, तू झूठी मैं मक्कार , दे दे प्यार दे और अब दे-दे प्यार दे पार्ट-टू का सिलसिला जारी है। जो आगामी 14 नंवबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, राकुल प्रीत,मीजान जाफरी आदि सितारों ने अभिनय किया है।

अंशुल शर्मा ने बताया कि यह फिल्म पुरी तरह से हास्य पारिवारिक ड्रामा है, आप इसे अपने परिवार के साथ अपने नजइीक के सिनेमाघरों में जाकर देखें। इधर, उपन्यासकार गंगाराम राजी ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए सभी से फिल्म देखकर उसे आशीर्वाद देने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Tags