सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
2.62 करोड़ रुपये बरामद


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के गुवाहाटी कार्यालय के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी मैसनम रितेन कुमार सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उनके साथ एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि बिनोद कुमार जैन को भी पकड़ा है।

सीबीआई के मुताबिक, एजेंसी ने 14 अक्टूबर को जाल बिछाकर दोनों को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। यह रिश्वत असम में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के डेमो से मोरान बाइपास तक के चार लेन निर्माण कार्य में समय बढ़ाने और काम पूरा होने का प्रमाण पत्र देने के लिए मांगी गई थी।

सीबीआई ने आरोपियों के सात ठिकानों पर छापा मारा और वहां से 2.62 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। जांच में पता चला है कि अधिकारी और उनके परिवार के नाम देश के कई हिस्सों में 9 जमीन के टुकड़े और 20 फ्लैट हैं। साथ ही कई महंगी गाड़ियों के दस्तावेज भी मिले हैं। सीबीआई अभी भी मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपितों को आज गुवाहाटी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags