कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखी टिप्पणी करने वाले पीड़िता के पिता ने बुधवार को उनसे माफी मांगते हुए कहा कि ममता बनर्जी उनके लिए मां समान हैं और उन्होंने जो भी गलत कहा, उसके लिए क्षमा चाहते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने में मदद करें। पीड़िता के पिता ने कहा, “ममता बनर्जी मेरे लिए मां जैसी हैं। अगर मैंने कुछ गलत कहा है, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं उनके चरणों में नतमस्तक हूं, लेकिन उनसे निवेदन करता हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाने में मदद करें।
दो दिन पहले ही उन्होंने ममता बनर्जी की उस टिप्पणी की आलोचना की थी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि “महिलाओं को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पिता ने कहा था, “ऐसा लगता है जैसे बंगाल में औरंगजेब का शासन चल रहा है। मैं अब अपनी बेटी को वापस ओडिशा ले जाना चाहता हूं। उसकी जिंदगी पहले है, करियर बाद में।”
बुधवार को उन्होंने बताया कि जब डॉक्टर उनकी बेटी को फिट घोषित कर देंगे, तब वे उसे अपने घर ओडिशा ले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब भी इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह निर्णय राज्य प्रशासन पर निर्भर है।
दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में दूसरे वर्ष की एमबीबीएस छात्रा के साथ यह वारदात 10 अक्टूबर की शाम हुई थी, जब वह अपने पुरुष मित्र के साथ कॉलेज परिसर से बाहर खाना लेने गई थी। पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें उसका वह मित्र भी शामिल है। ------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर