भारत और सऊदी अरब रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
भारत और सऊदी के बीच बैठक का जारी फोटो


भारत और सऊदी के बीच बैठक का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 15 अक्‍टूबर (हि.स)। भारत और सऊदी अरब ने रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने, निवेश को बढ़ावा देने और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने का निर्णय लिया है। दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में एक स्थायी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने रसायन एवं पेट्रोरसायन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करने के लिए सऊदी अरब के उद्योग एवं खनिज मंत्रालय के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब के उद्योग एवं खनिज उप मंत्री खलील बिन इब्राहिम बिन सलामाह और केंद्रीय रसायन एवं पेट्रोरसायन सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने की। मंत्रालय के मुताबिक बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने, निवेश को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज पर चर्चा हुई। दोनों देश इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के साथ-साथ कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमत हुए।

सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। इसके साथ ही भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्‍त वर्ष 2024-25 में 41.88 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें रसायन और पेट्रोकेमिकल्स का योगदान 10 प्रतिशत अर्थात 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags