भारतीय मूल के एश्ले टेलिस अमेरिका में गिरफ्तार

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
एश्ले टेलिस


वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय मूल के अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ सलाहकार एश्ले टेलिस को गिरफ्तार किया गया है। उन पर देश की सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेज अपने पास रखने का आरोप है। इसको लेकर उन पर चीन के अधिकारियों के साथ साठगांठ का भी आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेलिस की गिरफ्तारी 12 अक्टूबर को वर्जीनिया में उस समय हुई जब वह परिजनाें के साथ इटली जाने वाले थे। 64 साल के टेलिस के वर्जीनिया वाले घर से संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को 1,000 से ज्यादा पृष्ठ के गाेपनीय दस्तावेज मिले हैं। अगर वह दोषी पाए गए तो उन्हें दस साल की जेल और 2.5 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) का जुर्माना हो सकता है।

टेलिस की सुनवाई वर्जीनिया कोर्ट में होगी। इस मामले के राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हाेने के कारण उन्हें जमानत मिलने की संभावना कम है। इस बीच वर्जीनिया के पूर्वी जिले की अटॉर्नी लिंडसे हॉलिगन ने कहा कि टेलिस पर लगाए गए आरोप अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। इस बारे में कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा।

भारत के मुंबई में जन्मे टेलिस का नाम अमेरिका के बड़े रक्षा विशेषज्ञाें में शामिल है। वह 2001 से अमेरिकी विदेश विभाग में सलाहकार हैं। उन्होंने 2008 में हुए अमेरिका-भारत परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभाई थी, जिसने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत किया। टेलिस ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भी काम किया है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags