नीलम करवरिया कप : इलाहाबाद पश्चिमी और मेजा को मिली जीत

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
शॉट लगाता मेजा का बल्लेबाज


प्रयागराज, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में इलाहाबाद पश्चिमी और मेजा विधानसभा ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले मैच में बारा विधानसभा ने 19.5 ओवर में 136 रन (वंश केसरवानी 55, तेजस मिश्र 37, मोहम्मद अरमान 4-12, मोहम्मद तैमूर 4-19) बनाये। जवाब में इलाहाबाद पश्चिम ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 141 रन (हिमांशु द्विवेदी 79 नाबाद, आदित्य तिवारी 39 नाबाद, राहुल यादव 1-12, अखिलेश यादव 1-24) बना लिए। हिमांशु द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में मेजा विधानसभा ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन (विनय यादव 60, रोशन कुशवाहा 32, सचिन यादव 26, प्रियांशु कुमार 4-27, करम पाल 2-28) बनाकर हंडिया विधानसभा को 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन (ऋषि 53, अंकुर यादव 42, संदीप पटेल 2-23, अर्जुन दुबे, विनय यादव व इशांत कुमार निषाद एक-एक विकेट) पर सीमित किया। विनय यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कल पहला सेमीफाइनल सोरांव व प्रतापपुर के बीच सुबह आठ बजे से और दूसरा सेमीफाइनल इलाहाबाद उत्तरी और फाफामऊ विधानसभा के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags