राज्य काे डबल इंजन सरकार का मिल रहा लाभ: मुख्यमंत्रीप्रधानमंत्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी के करेंगे दर्शन
करनूल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम और कुरनूल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी श्रीशैलम में भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी के दर्शन करेंगे और बाद श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्रम भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से एक दिन पहले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने आज वर्चुअली मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और नंदयाल तथा कुरनूल ज़िला गठबंधन के अन्य नेताओं से बात की। मुख्य़मंत्री चंद्रबाबू ने बताया कि 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राज्य
के दौरे पर आ रहे हैं। उन्हाेंने कहाकि राज्य सरकार का प्रधानमंत्री ने एक स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल आंध्र प्रदेश बनाने की दिशा में काम करने की सलाह दी है। नायडू ने बताया कि प्रधानमंत्री कल राज्य में 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य को डबल इंजन सरकार की नीतियों का लाभ मिल रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे विशेष विमान से दिल्ली से कुरनूल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वे वहाँ से एक विशेष हेलीकॉप्टर से सुन्नी पेंटा के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से भ्रामराम्बा गेस्ट हाउस जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह 11.15 बजे श्रीशैलम के भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद, प्रधानमंत्री दोपहर 12.10 बजे श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्रम जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 2.30 बजे सुपर जीएसटी-सुपर बचत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे वही एक जनसभा काे संबाेधित करेंगे। इस सभा के बाद वे शाम 4.50 बजे कुरनूल हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और वहाँ से दिल्ली रवाना हाेंगे।
मंत्री टीजी भरत, सत्यकुमार, निम्माला रामानायडू, टीडीपी के प्रदेश अध्यक्ष पल्ला श्रीनिवास राव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पीवीएन माधव ने कुरनूल के उपनगर नन्नूर में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री अत्चन्नायडू ने कहा कि जीएसटी सुधारों पर कुरनूल में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को याद रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता ने आज कुरनूल जिला पुलिस कार्यालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंधाें की समीक्षा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव