त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से की मुलाकात

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं तथा भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। मुख्यमंत्री साहा ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य सरकार कई परिवर्तनकारी पहलें कर रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की जानकारी दी और कुछ अहम मुद्दों पर केंद्र के सहयोग की मांग की। इनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत ब्रू-रियांग समुदाय को शामिल करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं के आवंटन में वृद्धि, त्रिपुरा में रेलवे ट्रैक को दोहरी लाइन में बदलने, अगरतला से गुवाहाटी के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं (ईएपी) की अधिकतम सीमा बढ़ाने, राज्य में 15 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) स्थापित करने, एक कृषि बोर्ड एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना तथा उनाकोटि विरासत स्थल के सतत विकास जैसे मुद्दे शामिल हैं।

मुख्यमंत्री साहा ने नई दिल्ली में रेल भवन जाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत” के विजन को साकार करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलों पर चर्चा की गई। इन पहलों में अगरतला-गुवाहाटी के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, राज्य के रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण, इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन, लंबी दूरी की ट्रेनों में आधुनिक कोच और रेलवे स्टेशनों का उन्नयन शामिल हैं। इसके अलावा, अगरतला स्थित त्रिपुरा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट (टीएफटीआई) के लिए नए भवन और आधुनिक पाठ्यक्रम, कॉल सेंटरों के विस्तार और विकास, तथा उन्नत साइबर सुरक्षा केंद्र की स्थापना पर भी विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से त्रिपुरा तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है और राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags