स्पेन के खिलाफ आयात शुल्क समेत अन्य जुर्माना लगाएंगे ट्रंप

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वॉशिंगटन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेन काे धमकी देते हुए कहा है कि वह उसके खिलाफ आयात शुल्क समेत अन्य व्यापारिक जुर्माना लगाएंगे।

ट्रंप ने मंगलवार काे व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैं स्पेन से बहुत नाखुश हूं। वह अकेला ऐसा देश हैं जिसने रक्षा खर्च में पांच प्रतिशत की बढ़ाेतरी नहीं की है। इसलिए मैं स्पेन से खुश नहीं हूं। उन्होंने कहा कि वह रक्षा खर्च को बढ़ाने के स्पेन के इनकार से नाखुश हैं और इस कदम को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटाे) की बेइज्ज़ती मानते हैं। ट्रंप ने कहा, मैं इसके लिए स्पेन पर आयात शुल्क के जरिए व्यापारिक जुर्माना लगाने के बारे में सोच रहा था। मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं।

गाैरतलब है कि ट्रंप ने नाटाें के सदस्य देशाें पर अपने रक्षा खर्च में बढ़ाेतरी करने के लिए दबाव डाला है और उन सदस्याें की मदद करने में आनाकानी की है जाे ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से मुलाकात के दाैरान कहा था कि नाटो की नई प्रतिबद्धताओं पर सहमत न होने पर स्पेन को इससे बाहर निकालने पर विचार करना चाहिए।

इस बीच स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ने ट्रंप की इस टिप्पणी के बारे से जुड़े सवाल पर कहा कि स्पेन नाटाे का एक भरोसेमंद सदस्य देश है और अभी संगठन के तहत उसके 3,000 सैनिक तैनात हैं। चीन के हांग्जो की यात्रा के दाैरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ट्रांसअटलांटिक सुरक्षा में स्पेन की प्रतिबद्धताओं और योगदान पर कोई शक नहीं है।

वर्ष 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पैदा हुए खतरे का हवाला देते हुए नाटो के सदस्य देशाें ने तर्क दिया है कि सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी का दाे प्रतिशत खर्च करने का उनका पिछला फैसला अब काफी नहीं है। नाटो के

32 देशों के समूह में स्पेन अकेला ऐसा सदस्य है जिसने सैन्य खर्च को जीडीपी के पांच प्रतिशत तक लाने की प्रतिबद्धता काे पूरा नहीं किया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags