हरिद्वार में एक हजार कराेड़ से बनेगी विश्व सनातन महा पीठ, 21 नवंबर काे हाेगा शिला पूजन

युगवार्ता    15-Oct-2025
Total Views |
बाबा हठ योगी की पत्रकार वार्ता


विश्व सनातन महापीठ बनेगी शिक्षा, सेवा और साधना का संगम: बाबा हठयोगी

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। तीर्थ सेवा न्यास के संरक्षक परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि तीर्थ सेवा न्यास के तत्वावधान में बनने वाले विश्व सनातन महा पीठ का शिला पूजन समारोह 21 नवंबर को हाेगा। इस पीठ के निर्माण पर प्रारंभिक

अनुमानित लागत पांच साै कराेड़ थी, लेकिन बढ़ती परिकल्पना, दिव्य भव्यता और व्यापक संरचना को देखते हुए इसकी लागत एक हजार करोड़ रुपये हाेगी।

उक्त जानकारी तीर्थ सेवा न्यास के संरक्षक परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी महाराज ने बुधवार काे प्रेस क्लब में पत्रकारों काे दी। बाबा हठयोगी ने कहा कि विश्व सनातन महापीठ केवल पत्थर और संरचना का प्रकल्प नहीं, यह भारत की आत्मा का पुनरुत्थान है। यहां से धर्म, सत्य और करुणा की ज्योति विश्व को आलोकित करेगी और भारत के वैदिक तेज का पुनर्जन्म होगा। उन्होंने कहा कि विश्व सनातन महापीठ केवल एक स्थापत्य नहीं, बल्कि धर्म, शिक्षा और मानवता के पुनर्जागरण का केंद्र होगा, जहां से विश्व को एक बार पुनः वैदिक ज्ञान, संस्कृति और एकात्मता का संदेश मिलेगा।

पत्रकार वार्ता में तीर्थ सेवा न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज ने कहा कि महापीठ से एक विश्व, एक धर्म, एक ध्वज, एक ग्रंथ, एक विधान का आदर्श स्वप्न साकार होगा। यहां शिक्षा, सेवा और साधना का संगम होगा, जो आने वाले युगों का मार्ग प्रशस्त करेगा। डा.गौतम खट्टर ने बताया कि विश्व सनातन महापीठ भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बिंदु होगा। यह न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि वैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टि से भी मानवता के उत्थान का अद्वितीय केंद्र बनेगा। महामन्त्री महंत ओमदास एवं राष्ट्रीय समन्वयक शिशिर चौधरी ने कहा कि यह प्रकल्प सनातन एकता का प्रतीक है। भारत के सभी मत, पंथ, संप्रदाय और परंपराएं यहां एक सूत्र में बंधकर विश्व के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Tags