अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना बने सितंबर के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेटरों अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है। अभिषेक को पुरुष वर्ग में, जबकि मंधाना को महिला वर्ग में यह सम्मान मिला।

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप टी20आई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मैचों में 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। इस प्रदर्शन के दम पर वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने और आईसीसी पुरुष टी20आई बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अब तक के सबसे अधिक 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए। अभिषेक ने टीममेट कुलदीप यादव और ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता।

अभिषेक ने कहा, “यह पुरस्कार जीतना शानदार एहसास है। मैं खुश हूं कि टीम के लिए अहम मैचों में अच्छा योगदान दे पाया। हमारी टीम की मानसिकता और टीम संस्कृति कमाल की है, जिससे हम मुश्किल हालात में भी जीत दर्ज करते हैं। मैं टीम मैनेजमेंट और अपने सभी साथियों का आभारी हूं।”

दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन पारियों में क्रमशः 58, 117 और 125 रन बनाए और सीरीज़ में कुल 308 रन 77 की औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से बनाए। तीसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाकर भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता।

स्मृति मंधाना ने कहा, “आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह मुझे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। यह टीम के सामूहिक प्रयास और विश्वास का नतीजा है। मेरा लक्ष्य हमेशा से टीम के लिए प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाना रहा है।”

आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों को वैश्विक फैंस और विशेषज्ञ पैनल के वोटों के आधार पर विजेता घोषित किया। इस पैनल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags