सूरत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को मुंबई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूरत महानगर पालिका(मनपा) के म्युनिसिपल ग्रीन बॉण्ड की बेल रिंगिंग कर लिस्टिंग कराई। इस अवसर पर सूरत के महापौर दक्षेश मावाणी भी उपस्थित थे। राज्य सूचना विभाग ने आज अपने बयान में यह जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत महानगर पालिका (मनपा) द्वारा जारी किए गए 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल ग्रीन बॉण्ड के माध्यम से ग्रीन एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए लोगों को भागीदार बनाया गया है। सूरत महानगर पालिका के ग्रीन बॉण्ड का 8 गुना सबस्क्रिप्शन दर्शाता है कि निवेशकों ने ग्रीन बॉण्ड में निवेश करने में असाधारण उत्साह दिखाया है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि सूरत मनपा के दीर्घदृष्टि से युक्त आयोजन सूरत का विकास अधिक तेज बनाएंगे। वर्ष 2070 तक प्रधानमंत्री के नेट जीरो कार्बन फुटप्रिंट के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में राज्य सरकार ने ग्रीन ग्रोथ तथा ग्रीन मोबिलिटी पर विशेष बल दिया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने इकोलॉजी तथा इकोनॉमी के बीच उम्दा संतुलन बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत ‘वन अर्थ, वन फेमिली, वन फ्यूचर’ के संदेश के साथ सदस्य देशों ने भी प्रधानमंत्री के सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ग्रीन ग्रोथ को प्राथमिकता दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत शहर तथा महानगर पालिका स्वच्छता और ग्रीन मोबिलिटी क्षेत्र में देशभर में आदर्श बने हैं। उन्होंने इसके लिए सूरत मनपा के शासक-प्रशासकों को अभिनंदन दिया। इस संदर्भ में उन्होंने आगे कहा कि देश में सबसे पहली बार इंटरनेशनल ग्रीन सर्टिफिकेशन के साथ म्युनिसिपल ग्रीन बॉण्ड इश्यू के जरिये जारी किए गए हैं। ऐसे में सूरत मनपा के म्युनिसिपल ग्रीन बॉण्ड इश्यू में वैश्विक निवेशकों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय रुचि बढ़ी है। मनपा ने विकास के उत्तम आयोजन के साथ जन भागीदारी को जोड़ा है।
उन्होंने कहा कि ग्रीन पीपल्स फाइनेंशिंग ग्रीन ग्रोथ का उत्तम उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर के लिए न केवल वित्तीय रूप से लाभदायी सिद्ध होगी, अपितु पर्यावरणीय स्तर पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सूरत मनपा की यह आयोजन अब अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणादायी बनेगा।
इस अवसर पर महापौर दक्षेश मावाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए सस्टेनेबल एनर्जी प्रेरक उदाहरण बनेगी। सूरत मिनी भारत है। सभी ने सूरत के विकास में सहयोग दिया है। सूरत शहर को अब तक लगभग 14 विभिन्न पुरस्कार मिले हैं। सूरत को ग्रीन एनर्जी के साथ विश्व की बेस्ट सिटी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर भारत सरकार के सुजीत सिंह, अग्रणी एन. के. मेहता, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, सूरत मनपा के अधिकारी-पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad