सीरिया में रक्षा मंत्रालय की बस में हुए विस्फोट में कई सैनिक मारे गए

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
सीरिया में रक्षा मंत्रालय की एक बस में विस्फोट


दमिश्क, 16 अक्टूबर (हि.स.)। सीरिया के पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को रक्षा मंत्रालय की एक बस में हुए बम विस्फोट में कई सैनिक मारे गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

सरकारी अल-इखबरिया टीवी ने एक रिपाेर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट पूर्वी शहरों देइर अल-ज़ौर और मायादीन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। हालांकि इस बाबत विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट में केवल यह कहा गया कि विस्फोट में कई सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये सैनिक इराक की सीमा से लगे तेल-समृद्ध क्षेत्र में एक तेल संयत्र की रखवाली करने के लिए तैनात थे।

इस बीच ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' संगठन ने कहा कि हमले में तीन सैनिक मारे गए और नौ घायल हुए। अभी किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह क्षेत्र 'इस्लामिक स्टेट' (आईएस)समूह के स्लीपर सेल का घर माना जाता है।

पूर्व में आईएस का सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर नियंत्रण था। यह सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व में गठित नए प्राधिकरण का विरोध कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags