नेपाल सरकार ने राजनीतिक रूप से नियुक्त 11 देशों के राजदूत को वापस बुलाया

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
कैबिनेट बैठक


काठमांडू, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम सरकार ने पिछली केपी ओली की सरकार में राजनीतिक रूप से नियुक्त किए गए 11 देशों के राजदूत को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में चीन, अमेरिका, यूके सहित 11 देशों के राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया गया। सरकार के प्रवक्ता तथा सूचना एवं संचार मंत्री जगदीश खरेल ने कहा कि वापस बुलाए गए सभी राजदूतों को 20 दिनों के भीतर नेपाल लौटने के लिए कहा गया है।

बैठक में जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें डॉ. कृष्ण प्रसाद ओली (चीन), लोकदर्शन रेग्मी (अमेरिका), चन्द्र घिमिरे (बेलायत), नेत्र तिम्सिना (मलेशिया), शैल रुपाखेती (जर्मनी), धनप्रसाद पण्डित (इजराइल), जंगप्रसाद चौहान (रुस), सनिल नेपाल (स्पेन), रमेशचन्द्र पौडेल (कतर), नरेशविक्रम ढकाल (सउदी अरब अमीरात), दुर्गाबहादुर सुवेदी (जापान) के राजदूत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags